बसना. भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कामेश बंजारा ने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर समिति की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता के पश्चात स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से बसना सेक्टर की नई जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी बनाया गया. श्री बंजारा ने कहा नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत भैय्या ने जो बड़ी जिम्मेदारी दी है उस पर मैं खरा उतरूंगा. निरन्तर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने में तत्पर रहने की बात कही. इस दौरान भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, कामेश बंजारा का नीलांचल के प्रतीक पीले गमछा व साल-श्रीफल से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
नीलांचल सेवा समिति के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कामेश ने ली सदस्यता, मिली 'बसना' सेक्टर की जिम्मेदारी
दिसंबर 27, 2021
Tags