सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई गई

 गौरव चंद्राकर महासमुंद

पिथौरा :- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा में  श्रीनिवासन रामानुजन जयंती मनाया गया जिसमें अतिथि के रूप में नगर के पत्रकार गण स्वप्निल तिवारी, गौरव चंद्राकर, गोविंद शर्मा एवं  सोनू शर्मा संस्था के प्राचार्य नंदू राम निर्मलकर उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती प्रणव अक्षर ओम भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्री रामानुजन पर माल्यार्पण कर गणित मेला का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम अतिथि के रूप  में उपस्थित गौरव चंद्राकर ने बताया राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के  मुख्य उद्देश्य लोगों को गणित के विकास और मानवता के विकास में इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है अतिथि के रुप में उपस्थित स्वप्निल तिवारी ने कहा आज के गणित प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा बनाए गए रंगोली पोस्टर के माध्यम से निश्चित रूप से बच्चों में गणित को जानने समझने जिज्ञासा बढ़ेगी संघर्ष और मेहनत करने से कोई भी विषय कठिन नहीं रहता विद्यालय के प्राचार्य नंदू निर्मलकर ने भी गणित विषय के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को समझाया और आभार प्रदर्शन किए उक्त आयोजन में विद्यालय के  शीताराम, सरजू, लोकशीह, टेकलाल, अशोक, ज्योति जोशी, सावित्री साहू, गौरी, गायत्री, सावित्री, नम्रता, प्रगति, भूमिका,अनीता, युगीता मुख्य रूप से उपस्थित थे

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !