गरियाबंद-कांग्रेस नेता भुनेश्वर सिन्हा ने कहा कि किसान हितैषी कांग्रेस सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान जिला भर में विभिन्न खरीदी केंद्रों पर सुविधाजनक तरीके से खरीदी की जा रही है,जहां किसान अपनी उपज बेच रहे फिर भी कुछ एक जगहों पर फड़ प्रभारियों की मनमानी की शिकायत मिल रही है मौजूदा मामला बेलटुकरी का है जहां इलेक्ट्रॉनिक तराजू में छेड़छाड़ कर किसानों से धांधली कर ज्यादा धान तौल दिया गया है,इस तरह कृत्य कर किसान हितैषी सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास भी किया जा रहा है श्री सिन्हा ने आगे कहा कि श्यामनगर धान खरीदी केंद्र मे भी किसानों की शिकायत है कि महज 1700 कट्टा प्रतिदिन आवक होने के बाद भी धान का तौल में लेट लतीफी करते है जिससे किसानों को सुबह से 7 शाम तक खरीदी केंद्रों में वक्त जाया करना पड़ता है ज्यादातर वक्त तौल में लगाये गए लोग तौल करने के बजाय ट्रक लोड करने में लग जाते है श्री सिन्हा ने कहा कि किसानों को होने वाली कोई भी तकलीफ बर्दाश्त नही की जावेगी,जरूरत पड़ी तो निरीक्षण कर शिकायत भी की जावेगी।
धान खरीदी केंद्रों में किसानों को न हो तकलीफ सतत निगरानी करें अधिकारीगण ।
दिसंबर 24, 2021
Tags