मुख्यमंत्री ने इको लर्निंग सेंटर दुधावा और इको पर्यटन स्थल कोडार का किया लोकार्पण
दिसंबर 09, 2021
उल्लेखनीय
है कि मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल द्वारा
पुरातत्व निर्मित सिरपुर में
मार्च 2021 में रामवनगमन
पथ के अंतर्गत
पर्यटन विकास के लिए
की गई घोषणा
के अंतर्गत वन
चेतना केन्द्र कोडार
का विकास इको
पर्यटन स्थल के
रूप में किया
गया है। वन
चेतना केन्द्र कोडार
राजधानी रायपुर के 65 किलोमीटर,
महासमुंद मुख्यालय से 17 किलोमीटर
और सिरपुर नगरी
से 20 मीटर की
दूरी पर नेशनल
हाईवे क्रमांक 53 पर
स्थित है। यहां
पर्यटकों की सुविधा
के लिए एडवेंचर,
मनोरंजन, स्वास्थ्य लाभ, संस्कृति
पर्यावरण संचेतना और स्थानीय
रोजगार के विकास
का अद्भूत समागम
प्रस्तुत किया गया
है। यहां पर्यटकों
के ठहरने के
लिए नाईट कैम्पिंग,
कैम्प फॉयर एवं
स्टार गेजिंग की
सुविधा उपलब्ध कराई गई
है।
Tags