ग्राम झरगांव के ग्रामीणों ने वर्षा के लिए की भीमा देव की पूजा अर्चना


 

मकारध्वज प्रधान

जिला सवाददाता गरियाबंद 

गरियाबंद- जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील अमलीपदर ग्राम झरगांव के ग्रामीणों ने की इंद्रदेव के भांजा  भीमा देव की पूजा अर्चना

ग्रामीणों ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ जिला संवाददाता मकरध्वज प्रधान को बताया कि इस भीमा देव की पूजा अर्चना करने से वर्षा होती है धान की फसल अच्छे से होती है। यह पर्व आषाढ़ मास मैं मनाया जाता है जिसमें सातों पारा के ग्रामीण उपस्थित होकर भीमा देव की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से किया जाता है ग्रामीणों का मानना है कि जिस समय वर्षा की कमी होती है तो इस देवता का पूजा अर्चना करते है  भीमा देव इनकी पुकार सुन कर वर्षा करते  है। इस देवता को वर्षा के दाता माना जाता है। सातोंपारा के पुजारी ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ को बताया  की झरगांव के इस पावन स्थान पर भीमा देव स्वयं लिंग के रूप में प्रकट होकर विराजमान हैं इस देवता की पूजा करने के लिए सातो पारा के ग्रामीण जैसे झरगांव,तेतलखूटी , सालेभाटा, बुर्जाबहाल, बनुआपारा, कुरलापारा, बजाड़ी, मंदागमूड़ा, तेतलपारा, धरनीढोड़ा, गुरजीभाटा (टी), शामिल होते हैं। सातों पारा के ग्रामीणों मिलकर भीमा देव की पूजा विधि विधान से करते है।इस अवसर पर सातों पारा के पुजारी श्रीमान हेमनाथ पाथर, झाकर धर्म सिंह कपिल , ग्राम गोहटिया दुर्योधन पाथर, ग्राम पटेल घनश्याम पाथर, सरपंच तुकाराम पाथर वरिष्ठ नागरिक देवानंद पाथर, भुजबल पाथर, नेपाल पटेल, तिरन सिंह मांझी, कमलू मांझी, आदि ग्रामीण सातो पारा के उपस्थित हुवे

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !