झलप क्षेत्र के गुड़ेलाभाठा में स्थित ढेलवा पहाड़ में 3 दिवसीय वीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिवस मंदिर में समाज जनों की उपस्थिति में ज्योति प्रज्ज्वलित कर 3 दिवसीय मेला का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के समापन समारोह में 19 तारीख को संत बाबा गुरु घासीदास जी के छटवे वंशज गुरु दीदी प्रियंका जी (केबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी की बहन) का आगमन।
व साथ मे संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर जी , नपा अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग जी भी बतौर अतिथि इस कार्यक्रम में शरीक हुई। जिनका स्वागत सह रैली समाज जनों के साथ साथ अन्य समाज जिसमें साहू समाज, देवांगन समाज, सिख समाज, निषाद समाज, गाडा समाज, आदिवासी समाज , रोहिदास समाज ,ग्राम पंचायत झलप के सदस्यगण, ग्राम विकास समिति झलप के प्रतिनिधियों के द्वारा झलप बस स्टैंड में भव्य रूप से किया गया। तत्पश्चात छिलपावन चौक होते हुए रैली गुड़ेलाभाठा के लिए प्रस्थान किया। गुड़ेलाभाठा मंदिर में गुरु दीदी एवम अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना पश्चात सत्य के प्रतीक जैतखाम में धर्म ध्वजा पालो चढाया गया. इस अवसर पर श्री विनोद चंद्राकर जी विधायक एवम संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की हमें गुरु घासीदास जी के बताये सत्य के मार्ग में चलना चाहिए.
नारी शक्ति के रूप में समाज जनों को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद महासमुन्द की अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलाग् जी ने कहा कि समाज में आगे ले जाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ राजनीति में भी अवसर तलासने चाहिए. और महिलाओं को भी इसमें आगे आने के लिए आह्वान किया. मुख्य अतिथि के आसंदी से समाज जनों को आशीर्वचन देते हुए गुरु दीदी प्रियंका जी ने समाज को एकता के सूत्र में बंधने का आह्वान किया, साथ ही राजा गुरु गुरु बालक दास जी के द्वारा के किये गये कार्यों को स्मरण करते हुए बाबा जी के बताये मार्ग में चलने को कहा. रात्रि कालीन कार्यक्रम में अंतर राष्ट्रीय पंथी कलाकार श्रीमती उषा बारले का रखा गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु संत श्री कुंजन दास मुख्य पुजारी डेलवा डोंगरी, श्री किस्नु टंडन, श्री विश्वनि, जिला महंत श्री छबिलाल रात्रे, एवम श्री शत्रुहन चेलक् सरपंच रामाडबरी, ग्राम प्रमुख पीलूराम ठाकुर , ललित पटेल , खेमराज बघेल , भागवत योगी , श्री किसन कोसरिया सरपंच झलप, श्री तेजराम चौलिक जिला महा सचिव महासमुन्द युवा टीम pcss,श्री चित्रकुमार भारती ब्लॉक अध्यक्ष महासमुन्द श्री तरुण व्यवहार अध्यक्ष बागबाहरा युवा टीम pcss, श्री विजय कुमार मिर्चे अध्यक्ष महासमुंद युवा टीम pcss , श्री सोमनाथ टोंडेकर जिला मीडिया प्रभारी pcss , श्री आत्मा राम pcss , विजय जागडे, राम नारायण जंगडे, करण मार्कण्डेय प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के कार्यकर्ता, श्री सेवक राम कुर्रे, श्री हिरू राम , अरुण , साहिल व हेमंत शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय मिर्चे व श्री तेज राम चौलिक के द्वारा किया गया.