झलप। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की आराध्य देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगेन्द्र कुमार ध्रुव सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शा.प्राथमिक शाला सरगतोरा थे।अतिविशिष्ट अतिथि के.के.ठाकुर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा, सभाध्यक्ष वी.बघेल संकुल प्रभारी प्राचार्या शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनासिल्ली थे।विशेष अतिथि जी.पी.कन्हेर विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक पिथौरा,बी.पी.जोशी संकुल समन्वयक सोनासिल्ली,अनूप कुमार गुप्ता व्याख्याता थे।अतिविशिष्ट विकास खंड शिक्षा अधिकारी के.के.ठाकुर ने कहा कि शिक्षा एक अमूल्य है,इसे जितना बढ़ाओगे उतना बढ़ता है, एक शिक्षक हजारों बच्चों को शिक्षा देता है,।शिक्षक के पेशा में सम्मान अधिक है,सेवानिवृत्त शिक्षक के बारे बताते हुए कहा कि,धुव सर शिक्षा विभाग में 37 वर्ष की सेवा के पश्चात सम्मानीय है।
इसलिए सभी शिक्षकों की अपने कर्तव्य पर अडिग होकर कार्य करना चाहिए।सभाध्यक्ष संकुल प्राचार्या वी.बघेल ने कहा कि शिककीय जीवन कभी भी व्यर्थ नहीं जाता,शिक्षक हमेशा सीखते रहता है।विशेष अतिथि विकास खंड स्त्रोत समन्वयक जी.पी.कन्हेर ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा ,शिक्षक सीखने के सदैव तत्पर रहता है। संकुल समन्वयक बी.पी.जोशी, व प्रधान पाठक राधेश्याम पटेल ने सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जोगेन्द्र धुव सेवा निवृत्त प्रधान पाठक को शाल श्रीफल देकर भेट किया।
नव नियुक्त प्रधानपाठक व शिक्षक गण तुलसी राम ध्रुव प्रधान पाठक,सोनासिल्ली, राधेश्याम पटेल प्रधान पाठक पाड़ेपाली,सुनील कुमार भोई प्रधान पाठक लामीडीह, मुन्नी यादव प्रधान पाठक दादरगांव, मालेश्वरी धुव प्रधान पाठक टिकरापारा(सोनासिल्ली) किशन दीवान प्रधान पाठक फुटगुना ,किशोर कुमार तिवारी व्याख्याता, भोजवती ठाकुर शिक्षक सोनासिल्ली नरेन्द्र कुमार बारले विज्ञान शिक्षक,,कु.गिरजा नेताम विज्ञान शिक्षक, नन्दनी पटेल,सहायक ग्रेड 03,केशव नंदन ढीढी सहायक ग्रेड 03 हायर सेकंडरी स्कूल सोनासिल्ली को स्मृति चिह्न व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सोमकान्त यादव शिक्षक ने किया।आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक बी.पी.जोशी ने किया।इस अवसर पर सोमदत्त मिश्रा,वाय. एन. नायक,मनोज ध्रुव,ऋषि कुमार सिंह चंदेल,सोमकान्त यादव,पीयूष कुमार परोहा,तुलसी राम ध्रुव,शत्रुघन साहू,सुनील भोई राधेश्याम,ओमप्रकाश धुव,पोषराम धुव्र, कृष्ण चंद्र बघेल,हेमलाल दीवान,टुकेश्वर चक्रधारी, रूपदास बंजारे,घनश्याम पटेल,राजेन्द्र चौधरी,ललित निषाद, उमाशंकर कैवर्त, मुन्नी यादव, मालेश्वरी धुव्र,श्रीमती किशन दीवान, गायत्री यादव, हितेश्वरी यादव,श्रीमती कुसुम बाला रावल, मदीना कुरैशी,सरिता ठाकुर, नंदिनी पटेल, कु.गिरजा नेताम,व डी. एड.छात्राध्यापक,सहित संकुल केंद्र के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।