महासमुंद/ समिति मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा एवं राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवक के द्वारा आयोजित तेंदुकोना में रक्तदान शिविर में 35 रक्तविरो ने भाग लिया और इस रक्तदान में नारी शक्ति ने भी भाग लिया मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा एवं राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवक लगातार 4वर्षो से तेंदुकोना ग्राम में रक्तदान शिविर लगाते है ताकि मरीजो को निःशुल्क रक्त मिल सके है और मरीज के परिजन को दर दर भटकना न पड़े इसलिए ये रक्तदान शिविर लगाया जाता है और जिला ब्लड बैंक हो रही रक्त की कमी को देखते हुए भी ये रक्तदान शिविर किया जाता है महासमुंद ब्लड बैंक से डॉ सोनल चंद्राकर, डॉ सुनील साहू, डॉ एम.एल चक्रधारी , नर्स गायत्री साहू, तेजप्रकाश धीवर जिला ब्लड बैंक की टीम आये तेंदुकोना से डॉ प्रीति अग्रवाल, डॉ किरन साहू, डॉ कृष्णा सिन्हा डॉ लैब नरेश भोई समिति के उपस्थित सदस्य रामनारायण साहू, संतोष सेन,पूनम साहू, महेश दास वैष्णव, नीतीश तिवारी, योगेश्वरी दिवान सभी ने रक्तदान शिविर में पूर्ण रूप से सहयोग किया जिन्होंने हर वक्त रक्तदान कर और दूसरे को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे इस रक्तदान शिविर में पहला रक्तदान जितेश साहू, लकेश्वर ठाकुर,युवराज,कुंदन,तामेश,पूरन, ललित, प्रकाश,कीर्तन,तरुण,लोकेश,महेश दास,कौशल, प्रदीप,कुलवंत, टेकचंद, राजेन्द्र ,देवेंद्र,वीरेंद्र सुरेश,होलसिह,यशवंत, दिनेश,छबिराम, हेमंत,रामनाथ,सरिता तिवारी,युवराज,कमलेश,विमलेश, कौशल,तिजउ,आशाराम,आनंद, कामदेव इन सभी रक्तमित्रो के द्वारा रक्तदान का शिविर का शुभारंभ किया गया