छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के रतेंगा गांव के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ग्यारह जवानों के घायल होने की खबर है। इनमें से चार जवानों को लोहंडीगुड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, सात जवानों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है, जहां सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बताया जाता है कि ये सभी जवान चुनावी ड्यूटी करने के लिए कोंडागांव जा रहे थे।