लगभग 25 लीटर हाथ भट्टी से बना देशी महुआ शराब कीमती 2500 रु जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही


तेजराम पटेल महासमुन्द:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय एवं टीम की सक्रियता से आज जुगेश्वर बुडेक पिता लाल बुडेक उम्र 35 साल साकिन गड़फुलझर थाना बसना को एक नीले प्लास्टिक ड्रम मे लगभग 25 लीटर हाथ भट्टी से बना देशी  महुआ शराब कीमती 2500 रु  जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर थाना बसना को सुपर्द किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही क्राइम प्रभारी परेश पांडेय, सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत ,स.उ.नि नवधाराम खांडेकर,प्र.आर.जनकराम उरांव,आर.डिग्री नंद,रमाकांत साहू,संदीप भोई,ललित यादव,का योगदान रहा

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !