VIDEO:शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर

सोमनाथ टोंडेकर महासमुंद:-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद छत्तीसगढ़ द्वारा चंडी (घुचापाली) में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है ।जिसमें राष्ट्रीय सेवक संघ के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार राजा एवं डॉ मालती तिवारी के द्वारा किया गया जिन को संबोधित करते हुए माननीय नीलकंठ चंद्राकर जि ने बच्चों को संदेश हुए कहा कि जिस प्रकार  मिट्टी से मूर्ति कला गढ़ी जाती है उसी प्रकार आने वाले युग को बढ़ने की जिम्मेदारी हम सब की है।युवा कंधा में देश की भविष्य परिवार एवं स्वयं की भविष्य करने की जिम्मेदारी होती है यह 7 दिनों में यहां से बहुत कुछ सीख कर जाए।


इस उद्घाटन समारोह 22/12/2018 को शाम 5:00 बजे किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री नीलकंड चंद्राकर अध्यक्ष चंडी मंदिर ट्रस्ट समिति बागबाहरा, अध्यक्षता  अनुसूया अग्रवाल प्राचार्य,और विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय श्रीमती अनीता जी रावटे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महासमुंद एवं माननीय श्री चंद्रशेखर ध्रुव सरपंच घुचापाली बागबाहरा एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक विजय मिर्ची भी उपस्थित रहे।





ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !