महासमुन्द -: ग्राम पंचायत बुन्देली रामनगर पारा में रविवार 23 दिसंबर को परम् पूज्यनीय सन्त शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 262 वी.जयंती के अवसर पर ध्वज रोहण का कार्यक्रम सम्पन हुआ। पंथी नृत्य भी आकर्षण का केन्द्र रहा ! ग्रामीण क्षेत्र से समाज के लोग बड़ी संख्या मे पहुचे। ग्रामीण अंचल के सतनामी समाज द्वारा पंथी नृत्य, एवं रात्री 11 बजे छ.ग. कलाकार व संगीतकार लता रानी नाइट स्टार मोर मयारू बलमा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रहेंगी !
जिसमें सतनामी समाज के माखनलाल प्रभाकर,कार्तिक राम,सुकलाल प्रभाकर,मुकेश कुमार टंडन,गणेशराम, संतराम कुर्रे, रतीराम,ईश्वर लाल चंद्रशेखर प्रभाकर सी न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ महासमुन्द एवं समस्त सतनामी समाज ।
खबरो के लिए सम्पर्क करे 7692815035|