मां बेटे ने दिलाई एक साथ परीक्षा, दोनां हुए सफल ई-साक्षरता केन्द्र में हुआ ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन छटवें व सातवें बैच के 46 शिक्षार्थियों नें लिया हिस्सा, 42 शिक्षार्थी हुए सफल

महासमुन्द 30 नवम्बर 2019/कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारी समिति जिला लोक शिक्षा समिति महासमुन्द श्री सुनील कुमार जैन से प्राप्त मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सदस्य सचिव जिला लोक शिक्षा समिति डॉ. रवि मित्तल के समन्वय से मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित ई-साक्षरता केन्द्र महासमुन्द के छटवें एवं सातवें बैच के शिक्षार्थियों का ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन का आयोजन जिला पंचायत महासमुन्द के डाटा सेन्टर में किया गया। 
ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा आयोजित किया गया। छटवें एवं सातवें बैच के पंजीकृत कुल 52 शिक्षार्थी में से 46 शिक्षार्थियों ने मूल्यांकन में हिस्सा लिया। जिसमें से 42 शिक्षार्थी सफल रहे छटवें बैच में श्रीमती रूपा चन्द्राकर व उनके बेटे योगेश चन्द्राकर ने एक साथ परीक्षा दिलाई और दोनों ने परीक्षा में सफलता हसील की। मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार ई-साक्षरता केन्द्र के माध्यम से डिजिटल साक्षर बनाने के लिए जिला लोक शिक्षा समिति को दी गई जिम्मेदारी के अनुरूप इस योजना का क्रियान्वयन ई-एजुकेटरों के माध्यम से किया जा रहा है।
 जिसमें शहरी क्षेत्र के 14 से 60 वर्ष आयु वर्ग के डिजिटल असाक्षरों को 01 दिसम्बर 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक 30 दिवसीय कम्प्यूटर के बुनियादी जानकारी के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, व्यक्तित्व विकास, श्रेष्ठ पालकत्व, अच्छे नागरिक, आनलाईन भुगतान, समय प्रबंधन व आत्म रक्षा सहित सोसल मिडिया का ज्ञान कराया जाता है। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। छटवें व सातवें बैच के आनलाईन बाह्य मूल्यांकन का निरीक्षण जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष श्री श्यामल शर्मा, सी.ए.सी. जिला समन्वयक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धनेश यादव कम्प्यूटर आपरेटर, डुगेश्वर शर्मा भृत्य, ई-एजूकेटर रेखराम घृतलहरे एवं श्रीमती धनेश्वरी साहू का सराहनीय योगदान रहा। 
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !