पिथौरा/पोषराम ध्रुव परसापाली का निवासी । जिसका ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 E 9238 धान ढुलाई हेतु पुरानी बस्ती वार्ड नं. 8 में दिनांक 16.12.19 दरम्यानी रात को गजेन्द्र निषाद के घर के पास खडी थी जिसकी बैटरी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया । चोर के विरूध्द अपराध धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।