महासमुंद 23 जून /राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के अंतर्गत शिकायतों की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई के लिए पिछले दिनों 14 नए लोकपालों की नियुक्ति की गई है।
जिला पंचायत महासमुन्द में नव-नियुक्त लोकपाल आर.देवांगन ने पदभार ग्रहण कर लिया है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के अंतर्गत जारी लोकपाल के निर्देश के अनुसार कोई भी नागरिक मनरेगा के कियान्वयन आदि संबंधित समस्या या शिकायत लोकपाल को प्रस्तुत कर सकता है।