Date:- 27 Jun, कोविड -19 अपडेट


 

 कोविड -19 अपडेट
Posted Date:- Jun 27, 2021

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 32.17 करोड़ टीके लगाये गए
भारत में पिछले 24 घंटों में 64.25 लाख टीके लगे
भारत में पिछले 24 घंटों में 50,040 दैनिक नए मामले दर्ज हुए
 भारत के सक्रिय मामले और कम होकर 5,86,403 पर आए
सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.94 प्रतिशत हैं
अभी तक देश भर में  2,92,51,029 से अधिक व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं
पिछले 24 घंटों के दौरान 57,944 रोगी स्वस्थ हुए
पिछले लगातार 45 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही


रिकवरी दर बढ़ कर 96.75 प्रतिशत तक पहुंची
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर लगातार 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में यह 2.91 प्रतिशत है


दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.82 प्रतिशत है, लगातार 20 दिनों से यह 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है
जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 40.42 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !