रिपोर्टर--राजेश साव
पिथौरा,ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचो ने मिलकर , ग्रामीणों एवं स्कूली छात्रों को मार्ग से हो रही परेशानी को देखते उस मार्ग का कीया मरम्मत, जिसका आज तक किसी ध्यान ही नही दिया ।
जी हाँ आपको बता दे कि ये जो मार्ग है , जिसमें कंचनपुर , छवालीपतेरा , मोहगांव , पंडरीपानी , बरिकपाली , एवं अन्य गांवों से कई राहगीर इस मार्ग से आवागमन करते है , एवं कई स्कूली छात्रों का सांकरा स्कूल पढ़ने को जाते है , बरसात के दिन सभी जनो को काफी परेशानिया होती है , ग्राम पंचायत कंचनपुर के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था , ग्रामीणों को काफी परेशानी को देखते मार्ग का मांग भी की गयी लेकिन आज तक किसी ने भी इन ग्रामीणों की बात तक नही सुनी , ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से हजारो राहगीरों का हर दिन आना जाना लगा रहता है , और बरसात के दिन में ग्रामीण गिरते उठते , इस जर्जर मार्ग से आवागमन करते है , ग्रामीणों की मांग है कि शासन इन ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों की भविष्य को देखते इस मार्ग को जल्द से जल्द पक्की मार्ग बनाये जिससे सभी ग्रामीणों को जर्जर मार्ग से छुटकारा मिल सके ।
मार्ग की काफी परेशानी को देखते सरपंच राजेश , उपसरपंच पति नेपाल निषाद , पंचगण , तेजराम पटेल ,मोहन पटेल ,श्रवण पटेल ,फगुलाल रात्रे , खगेस्वर पटेल ,बंशी पटेल आदि ने खुद अपने हाथों फावड़ा पकड़कर जर्जर मार्ग को सुधार किया ।जिसमे ग्रामीणों का भी मार्ग बनाने में काफी योगदान रहा । इस कार्य को देखकर ग्रामीण जनो का चेहरा खिल उठा ।