महासमुंद ज़िले में सिर्फ़ 62 एक्टिव केस कोरोना
महासमुंद-ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से ख़त्म होने को है । कल ज़िले में 934 लोगों की कोरोना की जाँच की गई ।जिसमें विकासखंड महासमुंद,सरायपाली,बसना और बागबाहरा से एक भी जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव नही आई यानि ये ब्लॉक शून्य रहे ।सिर्फ़ पिथौरा से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है ।ज़िले में आज की तारीख़ में 62 कोविड एक्टिव केस है ।
ज़िला स्वास्थ्य से मिली आज की मेडिकल बुलेटिन में बताया की आज 934 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 6 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । सिर्फ़ पिथौरा ब्लॉक से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव है ।बाक़ी चार ब्लॉक से रिपोर्ट शून्य है । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 200, ट्रू नाट से 185 और एंटीजन से सबसे ज़्यादा 549 टेस्ट किए गए । इस प्रकार कुल 934 टेस्ट किए गए ।