उप स्वास्थ्य केंद्र मुड़गेलमाल का बुरा हाल एक नर्स के भरोसे चल रहा है अस्पताल

 मकरध्वज प्रधान

जिला संवाददाता

गरियाबंद 

गरियाबंद :-मैनपुर विकासखंड तहसील  अमलीपदर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल के इस वनांचल क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल संचालित है। इस स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 10 गांव के लोगों का प्राथमिक उपचार किया जाता है। इसके अलावा आसपास के वनांचल क्षेत्र से भी मरीज यहां उपचार के लिए आते हैं लेकिन दुर्भाग्य यह है कि यहां पिछले कई साल से स्टाफ की कमी है वनांचल क्षेत्र होने के कारण जनप्रतिनिधि से लेकर शासन प्रशासन की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मुड़गेलमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10हजार की आबादी आश्रित है लेकिन इस टाइप की कमी होने के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वनांचल का प्रमुख गांव होने के बाद भी स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी के चलते अंचल के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर ना तो जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई और ना ही अफसरों ने इस दिशा में अब तक पहल की है। एएनएम डॉ भगवती सिन्हा ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़ जिला संवाददाता मकरध्वज प्रधान व छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ व लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ कॉम व छत्तीसगढ़ विजन टीवी, न्यूज़ को बताया कि मुड़गेलमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी है इसकी जानकारी उच्च कार्यालय को भेज चुके हैं पर इस समस्या का जायजा लेने अभी तक कोई नहीं आया है मैं अकेली ही हॉस्पिटल को संभाल रही हूं यहां तक की साफ-सफाई भी मुझे स्वयं करनी पड़ती है हॉस्पिटल के सभी काम मैं अकेले करती हूं मुझे खाने तक का टाइम नहीं मिलता ऐसे में मैं अकेली कैसे करूंगी उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं स्वास्थ्य विभाग से एवं शासन प्रशासन से चाहती हूं कि यहां पर जल्द से जल्द स्टाफ की व्यवस्था करें

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !