महासमुंद जिले के बसना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल गढ़फुलझर के ग्राम बरोली, मेदिनीपुर, कुरचुण्डी, अखराभांठा तुकड़ा, ठाकुरपाली, गढफुलझर, कायतपाली, चिमरकेल, सोनामुंदी, छोटेपटनी,बड़ेडाभा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जनसंपर्क कर केंद्र की भाजपा सरकार मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों की जानकारी दी। इन प्रमुख कार्यों में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया।
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बसना विधानसभा के प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा बसना विधानसभा को अपना परिवार मानता हूं। हर सुख दुख हर परिस्थिति में सदैव आपके साथ रहुंगा तथा मैं जिस तरह आप सभी को अपना परिवार मानकर नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कोरोना काल से लेकर अभी तक आप सभी का सहयोग एवं स्वास्थ्य एंबुलेंस की सुविधा करवाया ठीक उसी प्रकार आप सभी से उम्मीद रखता हूं बसना विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनने पर आपसे भारी से भारी मतों से विजयी बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। मैं वादा करता हूं विधायक बनने के बाद आप लोगों की सेवा कार्य में की गुना ज्यादा होगी साथ ही 6 महीने के भीतर आप सभी ग्रामवासियों की मूलभूत सेवा पूर्ण करने की कोशिश करूंगा। भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया नीलांचल सेवा समिति में जिस तरह आप सभी का सहयोग- प्यार-दुलार मिला ठीक उसी प्रकार चुनाव जीतने में आप सभी का प्यार- दुलार-आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी बच्चे बुजुर्ग महिलाओं माता से निवेदन करता हूं एक बार विधायक के रूप में मुझे चुनाव जीतने में सहयोग प्रदान करें मैं वादा करता हूं।आप सभी को यह बताना चाहता हूं पानी संबंधित, रोड संबंधित एवं अन्य मूलभूत संबंधित सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा। इस दौरान उन्होंने समस्त ग्रामवासीयों जीत का आशीर्वाद लेते हुए भाजपा को मतदान करने की अपील की।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के अदूरदर्शी सोच वाले नेतृत्व के कारण विकास के नाम पर सिर्फ कमीशन भ्रष्टाचार की जो इमारत खड़ी है,वह सीधे सीधे जनता के पैसों का दुरुपयोग है। ऐसे नेतृत्व को बदलने का समय आ गया है। बसना विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, जो इनकी निष्क्रियता का जीता जागता उदाहरण है।
इस दौरान भाजपा के रीति नीति से प्रेरित होकर ग्राम मेदिनीपुर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता नीलांचल मिर्धा, बसंत साव, सत्यम सिदार, माधव बुड़ेक, मिनीकेतन साव, देवनाथ सिदार तथा ग्राम बरोली निवासी रोशन साव ने बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने व छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विधानसभा संयोजक डॉ. एनके अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, मण्डल अध्यक्ष माधव साव, मण्डल प्रभारी किशन अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, जिला संयोजक आईटी सेल नवीन साव, मण्डल महामंत्री प्रहलाद साहू,मण्डल मंत्री गौरचंद्र प्रधान, सुवर्धन प्रधान, वेणुधर साहू, जनपद सदस्य प्रेमबाई साव, सरपंच मालती साव, सरपंच विजया भोई, सरपंच गुलापी साव,रमेश अग्रवाल, दशरथ प्रसाद अग्रवाल, गुलाब अग्रवाल, युवा मोर्चा महामंत्री राजेश साव, किसान मोर्चा अध्यक्ष तेजेन्द्र पटेल, मण्डल उपाध्यक्ष सुन्दरमणी मिश्रा, अल्प संख्यक प्रदेश मंत्री जशवंत कौर, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष बलराम साहू, पूर्व माटी कला बोर्ड अध्यक्ष चन्द्रशेखर पांडे, पूर्व सरपंच बिलासकुमार भोई, पूर्व सरपंच ईश्वर बारीक, धनमाली साव, बनमाली साव, जोगेंदर सिंह जटाल,रामकुमार भोई, शिवकिशोर साहू, हरजिंदर सिंह, महेन्द्र प्रधान, शंकरलाल साहू, भक्तचरण, भोजकुमार साव,कमलेश साव,ने हेमचंद साव, योगेश साव,लखे बंजारा,शिवम शुक्ला, प्रतीक पटेल, दिलीप साहू, सानमोती चौहान, गोकुल पटेल, नरेश पटेल, जयंत साव, डिग्रीलाल नंद,हुनर रात्रे, पद्मावती सूर्या, हरेश भोई, सुरजीत कौर, रजमीत कौर, चंद्रकांती राणा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।





