छत्तीसगढ़ में महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आज मतदाता जागरूकता रैली और स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद का आयोजन किया गया। इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाएं, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई और शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इस आयोजन में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक भी शामिल हुए। वहीं, रैली में शामिल विद्यार्थी में तख्तियों में स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही रंगोली बनाकर मतदान का संदेश भी दिया। इससे पहले, मतदान संबंधित गीत और जुम्बा डांस के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया।